Wednesday 19 October 2016

बिग बॉस


                         
 
                                                               18  अक्टूबर 2016

                                           दूसरा दिन

लर्स चैनल पर आ रहे bigg boss 10 में आज प्रतियोगियों का दूसरा दिन है. आज प्रतियोगियों ने उसी तरह का व्यवहार किया जैसा कि  bigg boss के प्रतियोगियों से करने की उम्मीद रहती है. आज घर में हंगामा बरपा रहा .कभी मनोज पंजाबी और करन मेहरा के  बीच तो कवि प्रियंका और लोपामुद्रा के बीच. इसके अलावा स्वामी जी भी कहीं से कम नहीं हैं उन्होंने अपने व्यवहार से सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया है. स्वामी जी ने घर में आज लोपामुद्रा और आकांक्षा को धमकी तक दे डाली.

मनोज  ने  खाने को वाहियात कह दिया. करण ने इसका भरपूर विरोध किया और बाता- बाती हुई. मनोज चाहते हैं की करण कुछ न बोले और वह खाने को वाहियात बोल कर निकल जाए. थोड़ी-सी बहस बाजी सोने को लेकर भी हुई. नियमानुसार मालिक सो जाएंगे तभी सेवक सोएंगे लेकिन मालिक लोग एक-एक करके सो रहे थे बिचारे सेवक उनके इंतजार में बैठे थे. इसी बात को मुद्दा बनाया गया.

स्‍वामी जी का  कहना था कि  सलमान खान ने स्वामी जी के  कुछ राज लोपामुद्रा को बताया है और लोपामुद्रा ने स्वामी जी से यह वादा किया है कि वह यह बात किसी को नहीं बताएगी. वह किसी को यह बात बता भी नहीं रही थी. पर, स्वामी जी ने उस पर विश्‍वासघात का आरोप लगा दिया और परिणाम भुगतने  के लिए तैयार रहने को कहा. आखिरकार लोपामुद्रा भी कमर कसकर मैदान में उतर आई. बानी के साथ भी प्रियंका का थोड़ा-बहुत बहस  हो ही गया. प्रियंका का  तेवर देख कर लगता है कि वह बिग बॉस के घर में पूरी तैयारी के साथ आई है और उसने बिग बॉस को बड़े ध्यान से देखा हैऔर पूर्व के प्रतियोगियों से बहुत कुछ सीखा भी है. बानी ने कहा कि वह प्‍लीज बोले  और मालिक बनी प्रियंका को यह मंजूर नही है. इतनी बहस के बाद वे रो भी पड़ी.


बिग बॉस में आज प्रतियोगियों को लग्जरी बजट के तहत एक टास्क दिया गया. टास्‍क था कि मालिक बने प्रतियोगियों ने अपने 1-1 राज को कागज पर लिखकर बोतल में बंद कर दिया है. सेवक बने लोगों को यह राज पहचानना है कि यह किसका राज है. अगर सेवक जीत जाते हैं तो वह मालिक बन जाएंगे और मालिक बने इंडिया वाले सेवक
.
गौरव चोपड़ा आकांक्षा के पास जाते हैं और उनसे बातों ही बातों में यह पता कर लेते हैं कि उनकी मां और उनकी सास में दोस्ती थी और इसी का भुगतान आकांक्षा को करना पड़ रहा है. इस तरह सेवकों ने पहले राज पर से पर्दा उठा दिया.
आकांक्षा के हां कहते ही स्वामी जी फिर बोल पड़े कि आम आदमी के dna में गुलामी बसी हुई है. इस बात का आकांक्षा ने पुरजोर विरोध किया.


बिग बॉस ने स्वामी जी को कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि आपको नेशनल टीवी पर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. तब स्वामी जी ने बॉस से कहा कि मैं जाकर सब से माफ़ी मांग लेता हूं और बाहर आकर उन्होंने सब से माफी मांगी. लोपामुद्रा ने कहा किआप अभी माफी मांग रहे हैं लेकिन बाहर जाकर फिर आप यही सब स्त्रियों के बारे में बोलेंगे.

गुरुजी आज पूरी तरह से बिग बॉस में छाए रहे. लगे हाथ उन्होंने गौरव चोपड़ा को भी सावधान किया. आकांक्षा को लेकर कि वह जब अपने पति की नहीं हुई तो आपकी क्या होगी. समझ में नहीं आता, अभी तो सभी घरवाले एक-दूसरे से अच्छी तरह मिले भी नहीं है और बाबा ने बात को शादी तक पहुंचा दिया है. एक बार बैठ कर बात करने से बात शादी तक पहुंच जाएगी, बहुत ही अटपटा-सा विचार है यह. गौरव ने भी उन्हें कड़े शब्दों में कहा कि आप जो बोल रहे हैं, वह सही नहीं है. 

 यह सब देख कर शक्ति कपूर की याद आ गई. बिग बॉस में जब आए थे तो सभी लोगों से  भरपूर सम्मान पा रहे थे लेकिन बाद में सबने उनको उनके व्यवहार के लिए आड़े हाथों लिया. लेकिन एक बात है शक्ति कपूर कुछ दिनों तक इज्जत पाते रहें लेकिन वर्तमान में  स्वामी जी ने एक तरह से सबको अपना दुश्मन ही बना लिया है.

  प्रियंका तो बानी को  सजा के तौर पर कारागार में डालने को तैयार थी पर कुल मिलाकर देखा जाए तो मानवीर थोड़े सुलझे हुए नजर आते हैं क्योंकि उन्होंने कल भी सबको बहस और लड़ाई से बचने को कहा और आज भी सबको समझाते रहे. उन्होंने स्वामी जी की अच्छी क्लास भी ली.  देखा जाए तो कुल मिलाकर दूसरे ही दिन bigg boss के घरवाले जाने पहचाने अपने रंग में आने लगे हैं.  ऐसा लग रहा है कि अगर सारे सेलिब्रिटी होते तो यह रंग इतनी जल्दी नहीं जमता क्योंकि सभी  लगभग  एक दूसरे को जानते - पहचानते  हैं और जब तक बहुत मजबूरी ना हो और बड़े मतभेद ना हो वे लोग खुलकर एक दूसरे के सामने नहीं आते.  आम जनता एक तरह से अपनी खुन्नस निकाल रही है कि तुमलोग सेलेब्रिटी हो तो क्या हम भी किसी से कम नहीं. हम भी टक्कर दे सकते हैं और तुम से जीत भी सकते हैं लेकिन देखना है आगे क्या होता है. और परिणाम तो समय के हाथ में है...


Tuesday 18 October 2016


      17 अक्‍टूबर 2016


                                                                पहला दिन

बिग बॉस के घर में आए सभी प्रतियोगियों के बारे में कुछ गहरे राज का पता चलना अभी बाकी है. स्वामी जी को प्रियंका बताती हैं कि वह सिर नीचे और पैर ऊपर कर सकती है. स्वामी जी ने कहा, ' करके दिखाओ'.

और उसने कर दिखाया जो कि बहुत ही बचकाना लगा.  स्वामी जी ने कहा, ' तुम्हारा शरीर फ्लेक्सिबल हैं'.
स्वामी जी बहुत कुछ बोल रहे हैं और आगे भी बहुत कुछ बोलेंगे. बस, देखना यह है कि वह कहीं बोलते-बोलते सीमा ना लांघ जाए .

घर में आते ही बिग बॉस ने सेलिब्रिटी और इंडिया वाले अथार्त आम आदमी को  दो भागों में बांट दिया है. आम आदमी एक तरफ तो सेलेब्रिटी दूसरी तरफ. आम आदमी को घर का मालिक बना दिया है और सेलिब्रिटी को उनका सेवक.  मालिक जो कहेंगे वही सेवक को करना है और इसके लिए बिग बॉस के घर में एक किताब भी है जिसमें दस नियम है और वह सारे नियम इसलिए बने हैं कि सेवक (सेलिब्रिटी) मालिक की सेवा कैसे करें.

घर में देखा जाए तो सेलिब्रिटी के रूप में बानी और गौरव चोपड़ा यह दोनों ही आगे बहुत एग्रेसिव होंगे और इनका यह रूप आगे चलकर पूरी तरह सामने आएगा. जहां तक राहुल देव की बात है, वह भी अपना रंग दिखाएंगे लेकिन अभी वह शांत हैं. करन मेहरा फिलहाल (नैतिक) तो शांत  हैं लेकिन  रोहन मेहरा भी थोड़े-थोड़े रंग में आ रहे हैं.वे भी कम नहीं है, ऐसा दिख रहा है तो भोजपुरी फिल्मों की नायिका मोनालिसा का चरित्र अभी पूरी तरह से सामने नहीं आ पाया है.आ भी पाएगा या नहीं यह तो समय बताएगा क्योंकि घर में कितने दिन रह पाएगी इसपर निर्भर करता है. मनोज तिवारी भी भोजपुरी कलाकार थे और काफी समय तक टिके रह गए थे. डॉली बिंद्रा के साथ यादगार झगड़ा मनोज का ही हुआ था. निरहुआ जल्दी ही घर से निकल गए थे.

इंडिया वालों को देखा जाए तो आकांक्षा बिल्कुल शांत है और वह अपने स्वभाव के चलते आगे तक जाएंगी. उनको सभी का प्यार भी मिल रहा है  . हो सकता है, आगे चलकर उनका विरोध इंडिया वाले ही करें. ऐसा हमेशा होता है.  सेलिब्रिटी का गैंग बन चुका है और  इस बात से  इंडिया वाले सावधान हो गए हैं.  स्वामी जी उन्हें समझा रहे हैं कि हम सबको हर हाल में एक होकर रहना होगा. हमारे बीच एकता बनी रहनी चाहिए .

 मजे की बात, बीच-बीच  में स्वामी जी के मुंह से निकलती रहती है, जिससे कि लोग हंस पड़ते हैं या फिर इनका मजाक उड़ाने  लगते हैं. जैसे कि स्वामी जी का कहना है कि उनके गुरु जी ने उनको बताया था कि जब स्वामी जी का जन्म हुआ था तो वह रो नहीं रहे थे बल्कि वह बोलने लगे थे. नवीन ने पूछा कि आप किस भाषा में बोल रहे थे... क्योंकि हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती है, सिर्फ जानवरों की ही भाषा पूरे विश्व में एक है चाहे अमेरिका का कुत्ता हो या भारत का वह भौंकेगा ही .

बानी और प्रियंका में उम्र को लेकर एक बिना बात की बहस हो गई. बाद में दोनों ने एक दूसरे से माफी भी मांगी और गले भी लगीं.
1:00 बजे के करीब घर में घंटी बजी. बानी उछलकर स्टोर रूम में गई, उसके पीछे-पीछे सभी गए और देखा तो 1 सप्ताह का राशन bigg boss ने  भिजवाया था सभी सामान लेकर रसोईघर में रखने लगें.  नितिभा ने भी सामान उठाने में मदद की तो इंडिया वाले उसे मना करने लगे और समझाने लगे कि आगे चलकर यह उनके लिए नुकसान करेगा.
खाने को लेकर मनोज-प्रियंका ना-नुकूर कर रहे थे, उन्हें घर के जैसा खाना सेलिब्रिटी के हाथ  से चाहिए था जैसे कि वे  लोग घर में खाना बनाने का ही काम जैसे करते हों. बानी के मसल्‍स देखकर सोचा जा सकता है कि वह  ज्यादा समय किचन में देती होगी या जिम में. वहीं रोहन मेहरा बिचारा बच्चा, उसने अंडे की भुर्जी बना कर दी. अब उसमें स्वाद ही नहीं है, नहीं है तो बेचारा क्या करे, क्योंकि खाने को टेस्ट भी नहीं करना है तो भाई आप को बैठ कर खाना है तो जो वह खिलाएंगे और जैसे खिलाएंगे आपको खाना पड़ेगा. मैडम लोकेश शर्मा थोड़ी शांत है, उनका कहना है,' मैं कुछ दिनों में अपना रंग दिखाउंगी'.

पहला नोमिनेशन हुआ...इंडिया वालों से दो-दो नाम पूछे गए जबकि सेलिब्रिटी से कहा गया कि वे आपस में सलाह क दो नाम दें. परिणाम स्‍वरूप इंडिया वालों में से मनोज पंजाबी और प्रियंका जग्‍गा का नाम आया तो
सेलिब्रिटी में से गौरव चोपड़ा और माेनालिसा का. अब देखना यही है कि कौन घर में रह पाता है औकौन अपने घर जाता है. वैसे मनोज की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. और यहीं से तो शुरू होता है कि बिग बॉस के घर में कौन सबकी नजर में चढ़ा हुआ है. पहचान-सफलता की यही तो पहली मजबूत सीढ़ी है.

प्रियंका गौरव से पूछती है,'आप क्या करते हैं, फिल्मों में काम करते हैं'....
गौरव नेकहा, 'फिल्मों में काम नहीं करता. भारतीय फिल्मों में काम नही किया है, बाहर की फिल्‍मे करता हूं. टीवी  और थिएटर करता हूं.'
प्रियंका ने पूछा, ' मैं आपका कौन-सा प्रोग्राम देखूं'...
गौरव ने कहा, ' बिग बॉस10.'

Sunday 16 October 2016



 मजेदार अंदाज, शानदार आगाज

 बिग बॉस लाइव कमेंट : सविता सिंह

इंतजार की घडि़यां खत्‍म हुईं। कलर्स चैनल पर बहुप्रतीक्षित रियेलिटी शो 'बिग बॉस दस' शानदार तरीके से लेकर आ गए दबंग सलमान।आम आदमी और खास आदमी दोनों इस बार घर में ध्‍ामाल मचाएंगे।
     पहले प्रतियोगी के रूप में प्रवेश पाने वाले तांत्रिक कम बडबोलापन का झोला उठाए ओम. स्‍वामी जी ने कहा कि वे सबकुछ देख सकते हैं लेकिन घर के अंदर का कांच उन्‍हें दिखाई नही पड़ा जिससे वह टकरा गए।
     दूसरी प्रतियोगी भारत सुंदरी लोपामुद्रा राउत हैं. यह क्‍या गुल खिलाएंगी, यह देखने की बात होगी। हिसाब-पिसाब का अपना एक अलग विचार लेकर आए हैं तीसरे प्रतियोगी मानवीर गुर्जर। बातों के शेर कह सकते हैं इन्‍हें। बहुत ही रोचक व्‍यक्तित्‍व के स्‍वामी कह सकते हैं इन्‍हें। चौथी प्रतियोगी के रूप में चंचल रूपसी नितिभा कौल 'गूगल' की नौकरी छोड़कर 'बिग बॉस' में आई हैं। इनकी सुंदरता से 'बिग बॉस' को चमक मिलेगी। इन्‍हाेंने सलमान का गाया 'हीरो' फिल्‍म का गाना गाकर सबको मोहित कर दिया। इनका कहना है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है।
     . पांचवें कंटेस्‍टेंट बनकर आए हैं चॉकलेटी ब्‍वाय रोहन मेहरा। अर्थात, लोकप्रिय धारावाहिक 'ये रिश्‍ता क्‍य कहलाता है' में नैतिक-अक्षरा के सुपुत्र। यह क्‍या गुल खिलातें है या कौन्‍ा-सा रंग दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्‍प होगा क्‍योकि सीरियल के इनके पिताश्री नैतिक यानि करन मेहरा भी अपनी प्‍यारी-सी मुस्‍कान के साथ उपस्‍थित हैं.  
       'बिग बॉस दस' के घर में फर्स्‍ट गेस्‍ट के रूप में दीपिका पादुकोण ने थोड़ी देर के लिए प्रवास किया। प्रवेश से पहले इंट्रोडक्‍शन के दौरान दीपिका ने आमिर और संजय लीला भंसाली को घर में भेजने को कहा। वह स्‍वयं के बदले रणवीर सिंह को भी भेजने के लिए राजी हुई क्‍योंकि वह स्‍वयं को बोरिंग मानती हैं।
    'रोडिज' से पहचानी जाने वाली बीजे गुरबानी जज ने शानदार तरीके से एंट्री कर सुल्‍तान सलमान के कहने पर अपनी बांहों के मसल्‍स दिखाए। गुरबानी ने कहा कि उन्‍होंने पहले कभी 'बिग बॉस' नही देखी है पर उनकी बहन ने बताया है कि भूख लगने पर अपने हाथ को भी खा सकती हाे। आम आदमी के रूप में आई लोकेश कुमारी शर्मा को सुनकर लगा कि वाकई भारत में कितना भी बोलने पर कोई भी पाबंदी नही है। लोकेश ने कहा कि वह प्रियंका चोपड़ा जैसी फेमस होना चाहती हैं। बानी और लोकेश के बीच साड़ी पहनने की प्रतियोगिता भी हुई और बानी जीत गई। 

        राहुल देव और गौरव चोपड़ा भी अपने विराट व्‍यक्तित्‍व के साथ घर के अंदर हैं। मसाले के रूप में आई हैं भोजपुरी फिल्‍मों की अभिनेत्री मोनालिसा। क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की पत्‍नी अाकांक्षा शर्मा भी बिग बॉस के घर का हिस्‍सा बनी हैं।
      
        बिहार के झाझा के नवीन प्रकाश की एंट्री बहुत ही खास तरीके से हुई। वह कोलकाता में बच्‍चों को पढ़ाते हैं। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हीं बच्‍चों ने उनका वीडियों तैयार करके 'बिग बॉस' में भेजा था जिसके आधार पर वह चुने गए। उनसे कुछ अलग सुनने को मिलेगा, यह संभावना उनके स्‍वभाव से झलकी है। घर में प्रवेश से पहले स्‍टेज पर वह कुछ आैर बोलने की कोशिश करते रह गए लेकिन सलमान ने उन्‍हें घर के अंदर भेज कर ही दम लिया। अलेक्‍जेंडर और जरमैन की मां प्रियंका जग्‍गा जिनके छोटे बच्‍चों ने कहा कि कंपीटिशन में टू आना, थ्री आना लेकिन फोर्थ मत आना। अंदाज बता रहा कि जयपुर के मनोज पंजाबी भी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खीचेंगे। 
शानदार घर में घर के लोग भी उसी शालीनता के साथ रहें, ऐसा बोला जा सकता है. लेकिन ऐसा होने लगे तो 'बिग बॉस' का कारोबार चलने से रहा...